नईदुनिया न्यूज, बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम शारदापुर में सोमवार शाम बकरा चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों को लाठी-डंडे और लात-घूंसों से इतना पीटा कि वे बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दोनों युवकों को भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है। घटना का वीडियो भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बना लिया था। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शारदापुर निवासी महेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह अपने घर के बकरे-बकरियों को चरने के लिए खलिहान में बांधकर रखा था। दोपहर में उन्होंने देखा कि एक बड़ा बकरा गायब है। संदेह होने पर उन्होंने अपने भाई उपेंद्र सिंह, संखलाल और अन्य ग्रामीणों के साथ तलाश शुरू की। इस दौरान खबर मिली कि लोलकी चट्टानी इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक बकरे के साथ देखे गए हैं।
सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे और बड़कागांव निवासी कार्तिक व सूरज को पकड़ लिया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को लाठी-डंडे व लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें छोड़ने की बात कही, लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। मारपीट इतनी हुई कि दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए।
ये भी पढ़ें- CG Crime: नुकसान से उबरने के लिए व्यापारी ने बनाई लूट की ऐसी कहानी कि सुनने वालों के उड़ गए होश, ऐसे हुआ पर्दाफाश
घटना की सूचना पाकर चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को अलग कर घायल युवकों को वाड्रफनगर अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें रेफर भी किया जा सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है। महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्तिक और सूरज के खिलाफ धारा 3(5), 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट के मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान सुनिश्चित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।