नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग की यूजी और पीजी की 6.50 लाख सीटों पर दो मुख्य चरण और दो अतिरिक्त कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस सत्र में कुल 4.64 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि 1.86 लाख सीटें अब भी रिक्त रह गई हैं। यूजी की 5.30 लाख सीटों में से 3.58 लाख पर ही प्रवेश हुए हैं। यानी 1.72 लाख सीटें खाली रह गईं।
पिछले वर्ष 3.91 लाख विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था। इस हिसाब से इस बार 33 हजार कम प्रवेश हुए हैं। यूजी की प्रवेश प्रक्रिया अब समाप्त कर दी गई है। वहीं पीजी की 1.20 लाख सीटों में से अब तक 1.06 लाख पर दाखिले हो चुके हैं। 18 हजार सीटें अभी खाली हैं। पिछले साल पीजी में 1.15 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। रिक्त सीटों को भरने के लिए पीजी में एक और अवसर दिया जा रहा है।
स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीएलसी के द्वितीय अतिरिक्त चरण की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी मेजर/माइनर विषयों के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे।
नोट : - प्रवेश शुल्क 25 से 30 अगस्त तक जमा कर सकेंगे, शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।