नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नौकरीपेशा लोगों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के सेंटर आफ डिस्टेंस एजुकेशन एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सितंबर पहले सप्ताह तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। एमबीए और एमसीए (डिस्टेंस एजुकेशन) में पंजीयन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद काउंसलिंग की जाएगी। 15 सितंबर को विभाग में दस्तावेज सत्यापन होंगे। अधिकारियों के मुताबिक पंजीयन और फीस जमा करने की पूरी सुविधा ऑनलाइन रखी गई है।
नौकरीपेशा आवेदकों को आवेदन के साथ 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और अनुभव पत्र जमा करना होगा। कक्षाएं प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाएंगी ताकि कार्यरत उम्मीदवार अपनी पढ़ाई आसानी से जारी रख सकें। दोनों पाठ्यक्रम की फीस 19 हजार 800 रुपये निर्धारित की गई है।
दिलचस्प बात यह है कि तीन साल से संचालित हो रहे इन कोर्सों की सीटें कभी पूरी नहीं भर पाई हैं। एमबीए की सीटें दोगुनी होकर 1000 हो गई हैं. फिर भी अब तक 400 से अधिक एडमिशन नहीं हो पाए हैं। वहीं एमसीए का नया कोर्स भी शुरू किया गया है, जिसकी सीटें भी खाली हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स में दो सत्र होते है। जुलाई में प्रवेश लेने से वंचित उम्मीदवार जनवरी में दोबारा आवेदन कर सकते है।