सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का दूसरा चरण रविवार 27 जुलाई को
पहला सत्र सुबह 10 से 11 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 1 से 4 बजे के बीच संबंधित विषय का पेपर होगा। ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 09:00:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 09:07:08 PM (IST)
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा।HighLights
- इंदौर में बने चार केंद्र, 9 विषयों में 1157 अभ्यर्थी होंगे सम्मिलित।
- परीक्षा व्यवस्था को लेकर संभागायुक्त ने ली आवश्यक बैठक।
- केंद्रों पर बिजली और पानी की व्यवस्था रखने पर दिए निर्देश।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 का दूसरा चरण रविवार 27 जुलाई को रखा है। अलग-अलग नौ विषयों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए इंदौर में केंद्र बनाए है। चार केंद्रों पर 1157 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में शुक्रवार को संभागायुक्त दीपक सिंह ने बैठक रखी, जिसमें तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त ने केंद्रों पर बिजली की विशेष व्यवस्था रखने पर जोर दिया है। मानसून को देखते हुए केंद्र पर जनरेटर रखने को कहा गया है।
दूसरे चरण में 12 विषयों की परीक्षा होना थी, लेकिन तीन विषय में आवेदन नहीं आए है। इसके चलते आयोग ने 9 विषयों में सहायक प्राध्यापक परीक्षा रखी है। 9 विषयों में 38 पदों पर 1157 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
आयोग ने दो सत्र में परीक्षा रखी है। पहला सत्र सुबह 10 से 11 बजे के बीच सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 1 से 4 बजे के बीच संबंधित विषय का पेपर होगा। ओएसडी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
यह बनाए हैं केंद्र
- श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस
- शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर
- श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था
- सभी केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति व जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल, एम्बुलेंस और स्वास्थ्य स्टाफ की पर्याप्त तैनाती हो।
- परीक्षा पूर्व निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं।
- परीक्षा सामग्री की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए।
स्मार्ट वाॅच-केल्कुलेटर रहेंगे प्रतिबंधित
परीक्षा को लेकर एमपीपीएससी ने गाइडलाइन जारी कर दी, जिसमें वस्तुएं और गतिविधियां सख्त रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। केंद्रों पर दो स्तर पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, घड़ी, बेल्ट, पर्स, टोपी, धूप के चश्मे, क्लचर/बकल, ताबीज आदि।
- जूते-मौजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी चप्पल या सैंडल पहन सकते हैं।
- चेहरे को ढक कर, जैसे कि नकाब या मास्क के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा।
- हिजाब, पगड़ी, पल्ला व धागों की भी जांच की जाएगी।
केंद्र पर रहेगी विशेष निगरानी
परीक्षा की निगरानी के लिए उपायुक्त सपना एम लोवंशी को प्रभारी परीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में परीक्षा की सभी तैयारियों पर नजर रखी जाएगी।