
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में एनडीए के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अविश्वसनीय था। महिलाओं ने अपनी प्रशंसा व्यक्त की और 'आरती' उतारी। यह हमारे लिए एक भावुक क्षण था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के पटना में रोड शो के दौरान महिलाएं अपनी बालकनी से पीएम मोदी की आरती उतारती नजर आईं।
पीएम मोदी ने कहा कि रंगदारी के रंग से माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है। यह हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। विकसित बिहार, विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि रंगदारी के रंग से माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है। यह हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। विकसित बिहार, विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं। इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है। हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है। नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है।
पीएम मोदी ने कहा कि रंगदारी के रंग से माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है। यह हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। विकसित बिहार, विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है।
आरजेडी के जंगलराज की एक ही पहचान थी— कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन। जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया।
Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के दौर में करीब 37,000 अपहरण हुए थे। नीतीश जी ने बहुत मुश्किल से बिहार को उस दौर से बाहर निकाला। क्या आप जंगलराज को फिर से बिहार में लौटने देंगे?
राहुल गांधी ने कहा, ''आप सबने अंबानी की शादी देखी, और आपने मोदी जी को भी शादी में देखा होगा। लेकिन, क्या आपने राहुल गांधी को वहां देखा? नहीं, क्योंकि मैं आपका हूं और मैं आप सबके लिए काम करना चाहता हूं।
खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी कहते हैं कि वे बिहार को बदलना चाहते हैं, और उन्होंने सच में बिहार को बदल दिया है और राज्य के युवाओं को मजदूर बना दिया है।
आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा सीएम बने, और सोनिया जी की इच्छा है कि उनका बेटा पीएम बने। किन दोनों को मैं बता दूं कि न तेजस्वी सीएम बन सकते हैं, न राहुल पीएम बन सकते हैं, क्योंकि जगह ही खाली नहीं है।
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार से मिलने वाले 6,000 रुपये में बिहार सरकार 3,000 रुपये और जोड़ेगी। अब बिहार के किसानों को सालाना 9,000 रुपये मिलेंगे।
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे खुद जेल में होंगे। भ्रष्टाचार का आरोप चल रहा है। नौकरी के बदले जमीन लिखा लिए हैं। वे अपने को जेल जाने से बचा पाएंगे या नहीं बचा पाएंगे ये सोचे। भ्रष्टाचार, अपराध, माफियागिरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी, ये सुशासन है।
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की सीट पर हुआ बड़ा 'खेला', वोटिंग से पहले इस दिग्गज नेता ने थामा BJP का दामन
आरा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के सदस्यों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में सिखों का नरसंहार किया था। आज भी कांग्रेस सिखों के नरसंहार के दोषियों को अपनी पार्टी में पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है। वे उन्हें प्रमोट कर रहे हैं।
PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर RJD बिहार में 'जंगल राज' और तुष्टीकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है।
पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों केबीच बहुत बड़ा झगड़ा है। मेनिफेस्टो में कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। चुनाव से पहले ही उनके बीच इतनी नफरत है और चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे। उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
PM मोदी ने आरा में आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD के किसी कैंडिडेट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए।