
एंटरटेनमेंट डेस्क। बांग्लादेश में हाल ही में हुई लिंचिंग की घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। इस दर्दनाक मामले पर जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने लंबा नोट शेयर कर इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता जाहिर की है।
जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बेहद बर्बर है। यह नरसंहार है और इसे किसी एक घटना तक सीमित नहीं किया जा सकता। अगर आपको इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में जानकारी नहीं है, तो पढ़िए, वीडियो देखिए और सवाल पूछिए। अगर इसके बाद भी आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम दुनिया के दूसरे कोनों में हो रही घटनाओं पर संवेदना जताते हैं, लेकिन जब हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाता है, तब हम चुप रहते हैं। यह बेहद चिंताजनक है।
जाह्नवी ने आगे लिखा कि हर तरह के उग्रवाद को इंसानियत खत्म होने से पहले ही बेनकाब करना और उसकी निंदा करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि हम एक अनदेखी रेखा के दोनों ओर खड़े प्यादे हैं। खुद को जागरूक बनाइए, ताकि उन मासूम जिंदगियों के लिए आवाज उठा सकें जो सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म होमबाउंड को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे ऑस्कर 2026 के लिए चुना गया है। हाल ही में वह वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्द ही राम चरण के साथ फिल्म पेड्डी में दिखाई देंगी।