एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। तलाक की खबरों के बीच अब सुनीता ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाया है।
सुनीता आहूजा ने न सिर्फ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई बल्कि यह भी खुलासा किया कि गोविंदा उन्हें प्यार से क्या कहकर बुलाते हैं।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा, 'जब गोविंदा मुझे प्यार से सोना कहते हैं, तो मैं पागल हो जाती हूं। यही एक शब्द मुझे बेहद खास महसूस करवाता है।'
सुनीता की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। फैंस भी इस कपल की बॉन्डिंग और मजेदार केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। इसके बाद दोनों के अलग रहने और बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर भी बातें उठीं।
लेकिन अब सुनीता ने साफ कर दिया है कि उनके और गोविंदा के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि 38 साल की शादी के बाद भी उनका रिश्ता अटूट है और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें- ‘कोई मेरा घर तोड़ेगा तो... गला काट देगी’, Govinda के अफेयर-तलाक की खबरों पर Sunita Ahuja ने की खुलकर बात
गोविंदा और सुनीता की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों की शादी को 38 साल पूरे हो चुके हैं और समय-समय पर उनके बीच की ट्यूनिंग सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। तलाक की अफवाहों के बीच अब इस कपल का रोमांटिक खुलासा फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने सिर्फ इन 2 चीजों को छोड़कर घटाया 45 किलो वजन, ये है एक्ट्रेस का फिटनेस सीक्रेट