नईदुनिया, बालाघाट (Balaghat Crime)। बालाघाट के बस स्टैंड में स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी तरुण उर्फ मोनू सोनी 30 वर्ष की धारदार हथियार से हमलावरों ने हमला कर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि हमलवार आए और पेट्रोल पंप के आफिस का दरवाजा तोड़कर रात में ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। कर्मचारी पर हमला करने के बाद हमलवार फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शहर के अति व्यस्ततम चौकी पर घटी घटना ने सनसनी मचा दी। पुलिस घटना के बाद हमलवारों की तलाश में है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि एक माह पूर्व हमलवार राजेश चामलाटे और मोनू के बीच विवाद हुआ था। जिसकी एफआइआर भी कोतवाली थाना में दर्ज है।
रात हो जाने से मृतक का शव मर्चुरी में रखवा दिया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों काे सौंप दिया गया। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। जिसमें एक आरोपित राजेश चामलाटे की पहचान हुई है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि उसके साथ कौन था। हमलावरों के तीन से चार होने की जानकारी मिली है।