नईदुनिया, बालाघाट/लालबर्रा (Balaghat News)। लालबर्रा तहसील मुख्यालय स्थित गुजरी बाजार में रविवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि रविवार को रोजाना की तरह दुकानदार अपनी दुकान रात्रि में निर्धारित समय में बंद करके अपने घर चले गए थे।
बाजार में लोगों ने सुबह धुंआ उठा देखा, जिसकी सूचना चारों दुकानदारों को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन को सूचना दी। विडम्बना यह है कि जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंच पाता है लोग स्वयं ही आग बुझाने का प्रयास करते रहते हैं।
आग इतने भीषण थी कि कई सामान जल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व व पुलिस अमला पहुंचकर जांच कर रहा है।
व्यापारी संघ के संरक्षक प्रसन्न अवधिया ने बताया कि रविवार को सभी दुकानदार समय पर दुकानें बंद करके अपने घर चले गए थे। देर रात्रि में गुजरी बाजार में स्थित दुकानदार सोमनलाल बारेकर की जूता चप्पल की दुकान, सुधीर कसार बर्तन की दुकान सतीश कसार बर्तन की दुकान में भीषण आग लगने से सारा सामान जल गया। इससे दुकानदाराें को बड़ा नुकसान हुआ है।
दुकानदाराें का कहना है कि अभी नुकसान का आंकलन करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वर्षों से लालबर्रा तहसील मुख्यालय होने के बाद भी यहां पर दमकल वाहन खड़ा नहीं रहता है।
ऐसे में आगजनी की घटना होने पर बालाघाट से दमकल वाहन आते तक सबकुछ जलकर नष्ट हो जाता है। उन्होंने बताया कि लालबर्रा में अभी तक की सबसे बड़ी आगजनी की घटना है। शासन प्रशासन से मौके स्थल का निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैं।