नईदुनिया न्यूज, मलाजखंड। मलाजखंड थाना के ग्राम पंडरापानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को बेटियां होने से नाराज होकर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर लहुलूहान कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में भर्ती कराया गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रमेश धुर्वे 40 वर्ष की पत्नी ललकिन बाई धुर्वे 35 वर्ष ने शादी के बाद से आठ बेटियों को जन्म दिया है। इनमें से उसकी छह बेटियां जीवित है और दो बेटियां मृत हो गई है। शनिवार की रात्रि रमेश अपने घर का मुर्गा सब्जी बनाने काट रहा था। इस बीच उसकी पत्नी ललकिन बाई ने कहा कि मुर्गा मत बनाओ, इसका पैसा बनेगा तो घर में अन्य काम आएगा। पहले से ही बेटियां होने से नाराज चल रहे रमेश ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। हमले में ललकिन बाई बेहोश हो गई। जिसे स्वजनों ने जैसे तैसे बिरसा अस्पताल लेकर गए।
ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश का पहला वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने उठाया, जानिए कौन है वो...और क्या दी जानकारी
रविवार को तहसीलदार ने बयान दर्ज कर पुलिस को अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए है। सब इंस्पेक्टर घुडन अहिरवार ने बताया कि घायल ललकिन बाई को इलाज के लिए बिरसा अस्पताल लेकर स्वजन गए थे। हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपित रमेश धुर्वे पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं।