नईदुनिया, लांजी बालाघाट (Balaghat News)। लांजी के शासकीय माध्यमिक शाला साडरा का भवन जर्जर हालत में है। छत से प्लास्टर गिरने की वजह से दो छात्राएं घायल हो गईं। तीन साल से भवन जर्जर हालत में है। छत इतना जर्जर हो चुका है कि लोहे की सरिया बाहर दिखने लगी हैं। कक्षा छठवीं की घायल छात्रा शिवानी पिता चिंतामन रणदिवे, सोनम पिता महेंद्र बापुरे ने बताया कि वे स्कूल गए थे और सुबह साढ़े 11 बजे कक्षा में बैठे थे। छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा ऊपर आकर गिरा, जिसमें सिर, पैर, हाथ में चोटें आई है। साथ ही अन्य छात्र छात्राएं बाल-बाल बच गए।
स्कूल के प्रधानपाठक ने डाक्टर को बुलाकर उपचार करवाया है। जब भी हम लोग कक्षा में बैठते हैं तो डर बना रहता है कि कही फिर से छत से प्लास्टर ऊपर जाकर तो नहीं गिरेगा। कक्षा में बैठने पर बार-बार हमें ऊपर देखना पड़ता है, जिससे हमारा ध्यान पढ़ाई में न लगते हुए दहशत में ज्यादा रहते है। उन्होंने बताया कि पिछले साल स्कूल में दो छात्र प्लास्टर गिरने की वजह घायल हो चुके है, लेकिन भवन की मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि 27 अगस्त को शासकीय हाईस्कूल मानेगांव कटंगी में प्लास्टर गिरने से एक शिक्षिका घायल हो गई।
प्रधानपाठक डीआर घोरमारे ने बताया कि वर्ष 2006-07 में स्कूल का भवन बना था। तीन साल से भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। दो छात्रा छत से प्लास्टर गिरने के कारण घायल हो गई। डाक्टर को बुलवाकर दोनों ही छात्रा का उपचार करवाया गया।
जर्जर भवन को लेकर विकासखंड अधिकारी को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। बीआरसी, संकुल प्राचार्य, सरपंच को अवगत कराए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियर को भेजकर सर्वे कार्य करवाएंगे, किंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले साल भी छत से प्लास्टर टूटकर गिरा था और दो बच्चे घायल हो गए थे।