नईदुनिया न्यूज, निवाली। गुजरात के मोरबी में फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने व मशीन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें निवाली क्षेत्र के ग्राम वझर निवासी सोलह वर्षीय रितेश पुत्र भुवानसिंह सोलंकी की करंट लगने से तो 29 वर्षीय छगन पुत्र मगन निवासी फुलज्वारी की फैक्ट्री में काम के दौरान मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उक्त किशोर व युवक अपने स्वजनों के साथ भोंगर्या पर्व के बाद मोरबी की टाइल्स फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
वहीं एक अन्य घटना में उल्टी-दस्त के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने से ग्राम मोहलिया निवासी अमित पुत्र राकेश की मौत हो गई। गांव के नानला सिसोदिया के अनुसार कनासिया फलिया मोहलीया के अमित को 28 अप्रैल शाम को दस्त उल्टी लगे जो रात्रि में ज्यादा हो गए। परिवार में दादा-दादी थे। माता-पिता मजदूरी करने महाराष्ट्र गए थे। वहां पर कथित तौर पर कोई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं थी तथा दादा-दादी अनपढ़ थे इसलिए उनका इलाज नहीं हो सका। बालक अमित की रात में मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. मिट्ठूसिंह जमरे ने बताया कि इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।
सेंधवा : सेंधवा शहर पुलिस ने चोरी के फरार आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त किया है।
ठीकरी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में व्यापारी संघ के तत्वावधान में ठीकरी नगर बंद रहा। मंगलवार को सुबह से शाम तक सभी होटल सहित दुकानें पूर्णतया बंद रही। लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रख घटना की निंदा की वहीं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।