नईदुनिया प्रतिनिधि, निवाली/पानसेमल (बड़वानी)। बड़वानी जिले में वर्षा का दौर जारी है। एक दिन पूर्व जहां राजपुर में भारी वर्षा से बाढ़ के हालात बने वहीं दूसरे दिन निवाली, पानसेमल एवं आसपास क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। भारी वर्षा से नदी नालों में बाढ़ आ गई। वहीं निवाली में नाले की बाढ़ के पानी में नगर परिषद का टैंकर बह गया।
जिले के निवाली क्षेत्र में शनिवार रात्रि में भारी बारिश हुई। रातभर वर्षा होते रही। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में शनिवार रात को हुई वर्षा में निवाली क्षेत्र में 188 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं सेंधवा में 192 मिमी, पानसेमल में 75 मिमी, चाचरिया पाटी में 35 मिमी, बड़वानी में 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
निवाली में गुमडिया रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के यहां से कालोनी का पानी निकलता है। वहां पर पानी का बहाव बहुत तेज था। नगर परिषद सीएमओ रूपसिंह सोलंकी एवं राजस्व उप निरीक्षक केतराम ब्राह्मणे द्वारा बताया कि मुक्तिधाम पर नगर परिषद का पानी का टैंकर खड़ा था। रात्रि में नाले में तेज पानी के बहाव से टैंकर बह गया। वहीं रहवासी क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्थिति बनी।
पानसेमल क्षेत्र में भी तेज वर्षा हुई। जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जलगोन में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बन रहे पुलिया के गलत डिजाइन के बनाने एवं वर्षा के पानी आने से क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जताई। साथ ही निर्माण कार्य की जांच सही तरीके से करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- MP में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर ने लगाया 'शतक' तो मिर्ची 120 पार
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के गलत निर्माण होने से पानी के बहाव तेज होने से खेतों में पानी भर जाने से किसानों को नुकसान पहुंचा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। ग्राम के सहायक सचिव रतिलाल बर्डे ने बताया कि पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत किया जा रहा था। जिसकी करीब 60 प्रतिशत राशि निकाली गई है। साथ ही पुलिया का निर्माण प्रगतिरत था। वहीं अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन कारणों से पुलिस क्षतिग्रस्त हुई और किसानों को कितना नुकसान हुआ।