नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड में रोसर ग्राम पंचायत क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी गांव बैड़ी फरतला, कड़ाई पानी फलियां और पिपरी फलियां तीनों गांव फलियों के लोग मिलकर सड़क बना रहे हैं। जनप्रतिनिधियों व शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों ने जब सुनवाई नहीं की तो इन गांव फलियों के ग्रामीण खुद ही हाथों में कुदाली-फावड़ा व सब्बल लेकर निकल पड़े सड़क बनाने।
करीब दो सप्ताह में अब तक ग्रामीणों ने मिलकर अपनी मेहनत से करीब एक किमी की खोदाई कर सड़क बनाई है। बाकी निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों को करीब साढ़े तीन किमी लंबी पगडंडीनुमा कच्ची सड़क खोदाई कर बनानी है ताकि यहां से उनकी बैलगाड़ी, दोपहिया वाहन गुजर सके।
बैड़ी फरतला के धरमसिंह मुजाल्दे, पिपरी फलियां के सुनील मुजाल्दे, कड़ाई पानी के विजय जमरे एवं राहुल सोलंकी के अनुसार तीनों गांव फलियां के करीब 500 लोग मिलकर यहां पहाड़ी के किनारों को खोदकर सड़क बनाने का कार्य कर रहे हैं। अब तक करीब एक किमी की सड़क बना चुके हैं। पगडंडीनुमा कच्ची सड़क पहाड़ी के साइड से बना रहे हैं। करीब साढ़े तीन किलोमीटर कच्ची और चार से पांच फीट चौड़ी पगडंडीनुमा सड़क बना रहे हैं। इस कार्य में उपला फलिया के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। सभी के श्रमदान से सड़क निर्माण किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार इन गांव फलियों के ग्रामीण मिलकर अलग-अलग समय में खेती कार्य के दौरान सड़क निर्माण कार्य भी कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति सड़क कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जिसे जैसा समय मिल जाता है वह वैसे अपने हिसाब से सड़क की खोदाई में लग जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार दुर्गम पहाड़ी गांवों में सड़कों के अभाव में एंबुलैंस व अन्य वाहन ऊपर तक नहीं जा पाते। ऐसे में कई बार ग्रामीण गंभीर मरीजों को झोली में लेकर पहाड़ी से पगडंडीनुमा रास्ते से नीचे उतरते हैं और मुख्य सड़क तक पैदल आकर फिर यहां से वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाते हैं। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को भी आवागमन में परेशानी होती है।
बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने कहा कि जिला पंचायत की बैठक में ऐसे गांव फलियों में सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा था लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है। वहीं पहाड़ी क्षेत्र में कुछ अन्य भी ऐसे गांव हैं जहां सड़कें नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। सुदूर गांव-फलियों में सड़कों के निर्माण के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है। विधानसभा में भी इस संबंध में प्रश्न लगाए हैं।
बड़वानी के प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत काजल जावला ने कहा कि मजरा टोला योजना में बनेगी सड़क -पहाड़ी क्षेत्रों के जिन गांव फलियों में सड़क नहीं है उसकी जानकारी जुटाकर प्रस्ताव भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना में सड़क स्वीकृत हो चुकी होगी। सड़क संबंधी समस्या को हल करेंगे।