खेलते-खेलते खोया, मुस्कान ने मिलाया... भिंड पुलिस ने दो घंटे में खोजा तीन साल का मासूम
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने रैपिड एक्शन की मिसाल पेश की है। एसपी डॉ. असित यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मुस्कान’ अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने तीन साल के गुम बच्चे को महज दो घंटे में तलाश कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 07:19:44 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 07:19:44 PM (IST)
भिंड पुलिस ने दो घंटे में खोजा तीन साल का मासूम नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने रैपिड एक्शन की मिसाल पेश की है। एसपी डॉ. असित यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मुस्कान’ अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने तीन साल के गुम बच्चे को महज दो घंटे में तलाश कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
घर से खेलते हुए गायब होने की फरियाद
देहात थाना टीआई मुकेश शाक्य ने बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे फरियादी सुनील गोस्वामी पुत्र गजराज गोस्वामी निवासी ब्रहापुरी कॉलोनी के पास ने थाने में आकर बताया कि उनका तीन साल का बेटा आर्यन गोस्वामी घर से खेलते हुए कही चला गया है, जो मिल नहीं रहा है।