इस योजना के तहत 20 रुपए का वार्षिक भुगतान कर मिलेगा दो लाख का बीमा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY) में बैंक खाते के माध्यम से मात्र 436 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर 50 वर्ष तक की उम्र के खाताधारकों की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये तक के बीमा क्लेम का प्रावधान है।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 08:26:07 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 08:26:06 PM (IST)
20 रुपए का वार्षिक भुगतान कर मिलेगा दो लाख का बीमानईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY) में बैंक खाते के माध्यम से मात्र 436 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर 50 वर्ष तक की उम्र के खाताधारकों की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये तक के बीमा क्लेम का प्रावधान है।
दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख के बीमा क्लेम
इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में बैंक खाते के माध्यम से खातेदार को मात्र 20 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भुगतान करने पर 18 वर्ष से 70 वर्ष तक की उम्र के खाताधारकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख के बीमा क्लेम का प्रावधान है।
योजना के तहत मृतक के स्वजन को दो लाख की सहायता
कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त संजीव श्रीवास्तव ने 18 अगस्त 2024 को भिंड ग्वालियर हाइवे पर ग्राम सर्वा के पास बने पेट्रोल पंप के सामने गोहद चौराहा जिला भिंड पर हुई हिट एंड रन (टक्कर मारकर भागना) मोटर यान दुर्घटना के परिणामस्वरूप स्व. किशोरी लाल कुशवाह को हुई घोर उपहति के संबंध में मृतक के वारिस राजेन्द्र सिंह को प्रतिकर के रूप में 2 लाख रुपये मंजूर की है।
इसे भी पढ़ें... सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, तेरहवीं में भोज की जगह बांटा हेलमेट, पढ़ें एमपी की कहानी