नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर के मॉडल ग्राउंड स्थित मेसर्स युसुफ अली एसएच आइओसीएल पंप के नोजल खराब होने से टैंक से निकालकर बांट से पेट्रोल दिया जा रहा था। यहां 120 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने पर पंप को सील कर दिया है। पंप की संचालक जाहिदा परवेज भी मौके पर मौजूद रहीं।
टीम ने जब पेट्रोल-डीजल के टैंकों की जांच की, तो एक पेट्रोल के टैंक में पानी और डीजल टैंक में कीचड़ मिला। यहां पर बिना हेलमेट पेट्रोल भी दिया जा रहा था, जिसको देखते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि शहर के पेट्रोल पंपों की लगातार जांच की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को टीम शाहजहांनाबाद के मॉडल ग्राउंड स्थित जाहिदा अली के पेट्रोल पंप पहुंची थी, जहां बिना नोडल के बांट से पेट्रोल दिया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Rewa में 12वीं की टॉपर के साथ दरिंदगी, तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक हफ्ते बाद बेहोश मिली छात्रा
पंप की डिस्पेंसिंग यूनिट खराब होने की वजह से पंप के सभी नोजल बंद थे। मौके पर कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोल खुले से गाड़ियों में भरा जा रहा था। पंप के डीजल टैंक में छह डीपीआइ पानी मिला, जबकि एक्सपी 95 टैंक में कीचड़ मिलने पर पंप को सील किया गया है।