नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी। आलीराजपुर एवं झाबुआ में अति भारी वर्षा के भी आसार हैं। स्कायमेट वेदर के अनुसार अब मानसून ने लगभग पूरे भारत को कवर कर लिया है। अब जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सहित पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में तेज बारिश लगातार जारी रह सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सतना में 63.4, खजुराहो में 45.4, खरगोन में 38.6, भोपाल में 34.6, रीवा में 29.8, उज्जैन में 28.6, सिवनी में 19.4, छिंदवाड़ा में 18, दतिया में 17.8, नौगांव में 14.2, टीकमगढ़ में 14, मंडला में 11.3, मलाजखंड में 10.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।
स्कायमेट वेदर के अनुसार पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में मानसून दस्तक देने वाला है।
मानसून ने पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Monsoon Update) ने बीते दिन ही दिल्ली में मानसून की एंट्री की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हो गई है। मौसम विभाग ने 9 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देश के सभी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 6-12 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर और डूंगरपुर में हल्की से मध्यम बारिश और मध्यम बिजली के साथ छिटपुट भारी बारिश होगी।
गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर। तूफ़ानी हवाएँ (40-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, खेड़ा, मेहसाणा, महिसागर, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, तापी, डांग, वडोदरा, वलसाड में बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद है। अगले 6-12 घंटों के दौरान अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदयपुर, देवभूमि द्वारका, दाहोद और गांधीनगर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरेगी।
अगले 4 से 6 घंटों के दौरान भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, पानीपत, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम बिजली गिरेगी।
आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिन गर्म रहेगा, जबकि रात आरामदायक रहेगी। अगले 24 घंटों में सहारनपुर और आस-पास के इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Visuals from #Surat, #Gujarat ⛈️
Surat is getting very heavy rains from last 3 days, and as a result many areas of Surat get flooded🌊@SkymetWeather @IMDJaipur @Top_Disaster @Cloudmetweather @navdeepdahiya55 @indiametsky @alertarojanot @Arab_Storms @tripdev @ThunderWildWx pic.twitter.com/QDRMZIOz5e
— pradhyumn sharma (@pradhyu78651514) June 25, 2025