नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: अक्टूबर माह से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में भोपाल से उड़ानों की संख्या 60 (30 आगमन, 30 प्रस्थान) होने की संभावना है। कोलकात्ता, गोवा, नवीं मुंबई एवं जेवर तक सीधी कनेक्टिविटी होने से यात्रियों की बरसों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।
बता दें कि पिछले विंटर शेड्यूल में उड़ानें शुरू करने की घोषणा करने वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूरे एक साल बाद स्लाट लेने की औपचारिकता पूरी की है। कंपनी विंटर सीजन में बेंगलुरू तक दो उड़ानें शुरू करेगी।
वर्तमान में इस रूट पर इंडिगो की दो उड़ानें हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण दो उड़ानें होने के बावजूद यात्रियों को सस्ते टिकट नहीं मिलते। माना जा रहा है कि उड़ानों की संख्या चार होने से बेंगलुरू आने-जाने वाले यात्रियों को प्रतिस्पर्धा का लाभ मिलेगा। कंपनी नवी मुंबई एवं जेवर नोएडा उड़ान भी शुरू करेगी।
विंटर सीजन के पहले चरण में भोपाल से 13 शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर, अहमदाबाद, गोवा, कोलकात्ता, पुणे एवं नवीं मुंबई के अलावा दतिया एवं रीवा तक रीजनल उड़ानों का संचालन होगा।
यह भी पढ़ें: 79 वर्षीय वृद्ध से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 45 लाख की ठगी, DCP बनकर डराया
नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक 14 वां शहर भोपाल से जुड़ेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार विंटर सीजन तक भोपाल एयरपोर्ट पर नया आगमन टर्मिनल भी तैयार हो जाएगा। डिजी यात्रा सुविधा भी मिलने लगेगी। फोटो- राजा भोज एयरपोर्ट।