नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। रक्षाबंधन मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स एवं छात्र घर लौटते हैं। इसे देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ शहरों के किराये में अचानक बढ़ोत्तरी कर दी है। पुणे, बेंगलुरू एवं हैदराबाद से भोपाल आना महंगा हो गया है। यह पहला मौका है जब स्पॉट फेयर कम है और छह से आठ अगस्त तक बुकिंग कराने पर अधिक किराया लिया जा रहा है क्योंकि अधिकांश लोग इन्हीं दिनों की बुकिंग करा रहे हैं। इस बार प्री-बुकिंग कराने पर औसत किराये में भी अधिक किराया लिया जा रहा है।
आमतौर पर स्पॉट फेयर अधिक होने के कारण यात्री प्री-बुकिंग कराते हैं पर रक्षाबंधन नजदीक होने के कारण प्री-बुकिंग किराया बढ़ गया है। सबसे अधिक किराया पुणे, बेंगलुरू एवं हैदराबाद रूट पर है। इस रूट पर दो-दो उड़ानें होने के बावजूद यह स्थिति है। एयरलाइंस कंपनियां साल में दो या तीन बार लो-फेयर स्कीम जारी करती हैं। इसके तहत दो या तीन माह पहले बुकिंग कराने पर आधे से भी कम किराये में बुकिंग होती है लेकिन सीटों की संख्या सीमित होने के कारण भोपाल के यात्रियों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता।
रक्षाबंधन पर विभिन्न शहरों से भोपाल आने के लिए इस समय रोज बुकिंग हो रही है। एयरलाइंस कंपनियां सीटों की बुकिंग डायनामिक फेयर पर करती हैं। जैसे-जैसे सीटों की बुकिंग होती है किराया बढ़ता जाता है। दिल्ली सस्ता, हैदराबाद सबसे महंगा भोपाल से दिल्ली का किराया सबसे कम है। इसका कारण इस रूट पर सर्वाधिक उड़ाने होना हैं। दिल्ली तक इंडिगो की तीन एवं एयर इंडिया की दो उड़ाने हैं। दिल्ली तक चार हजार रूपये तक में सीट मिल जाती है। सबसे अधिक किराया हैदराबाद का है। छह से आठ अगस्त के बीच टिकट बुक कराने पर हैदराबाद का किराया 10 से 17 हजार रूपये तक लिया जा रहा है।
रक्षाबंधन के बाद जाना महंगा एयरलाइंस कंपनियां अब सीटों की उपलब्धता के आधार पर किराया तय करने लगी हैं। रक्षाबंधन से दो-तीन दिन पहले बड़ी संख्या में लोग अपने घर आते हैं। यही कारण है कि डायनामिक फेयर व्यवस्था का लाभ उठाते हुए कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। रक्षाबंधन के बाद भोपाल जाने का किराया अधिक लिया जा रहा है।
- जीतू आसवानी, ट्रेवल्स एजेंट
शहर : स्पॉट फेयर : छह से आठ अगस्त
दिल्ली : 3900 रूपये : 05-07 हजार रूपये
मुंबई : 3499 रूपये : 06-12 हजार रूपये
बेंगलुरू : 7290 रूपये : 12-15 हजार रूपये
हैदराबाद : 6634 रूपये : 10-17 हजार रूपये
पुणे : 5681 रूपये : 07-12 हजार रूपये
अहमदाबाद : 4171 रूपये : 05-10 हजार रूपये
रायपुर : 4800 रूपये : 05-08 हजार रूपये
जयपुर : 4100 रूपये : 05-06 हजार रूपये
नोट- किराया ट्रेवल्स एजेंटों से प्राप्त जानकारी के अनुसार। डायनामिक फेयर बुकिंग के समय कम या अधिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें... दतिया के MLA के बेटे की गुंडागर्दी पर BJP का एक्शन, बेटे को अनुशासन में रखने के निर्देश