Railway News: जन्माष्टमी पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, यहां देखें नाम, रूट और टाइम
ट्रेन क्रमांक 04418 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल शाम 5:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। ये ट्रेन फरीदाबाद, पलवल, कोसीकलां, मथुरा, आगरा, धौलपुर होते हुए रात 10:55 बजे ग्वालियर आएगी। ये ट्रेन 3:10 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन क्रमांक 04417 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से रात 3:45 बजे रवाना होकर सुबह 5:05 बजे ग्वालियर आएगी।
Publish Date: Fri, 15 Aug 2025 09:36:29 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Aug 2025 10:04:16 PM (IST)
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें।HighLights
- मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार आगामी 17 व 18 अगस्त को मथुरा तक किया जाएगा।
- दिल्ली से आगरा तक चलने वाली इंटरसिटी भी 18 अगस्त तक ग्वालियर तक संचालित होगी।
- 17 अगस्त तक नई दिल्ली से लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक एक विशेष आरक्षित ट्रेन भी चलेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। रेलवे द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का विस्तार भी मथुरा तक किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार आगामी 17 व 18 अगस्त को मथुरा तक किया जाएगा। इसके अलावा नई दिल्ली से आगरा तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन भी 18 अगस्त तक ग्वालियर तक संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने आगामी 17 अगस्त तक नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक एक विशेष आरक्षित ट्रेन के संचालन का भी निर्णय लिया है।
![naidunia_image]()
- ट्रेन क्रमांक 04418 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल शाम 5:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी।
- ये ट्रेन फरीदाबाद, पलवल, कोसीकलां, मथुरा, आगरा, धौलपुर होते हुए रात 10:55 बजे ग्वालियर आएगी।
- ये ट्रेन 3:10 बजे झांसी पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन क्रमांक 04417 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से रात 3:45 बजे रवाना होकर सुबह 5:05 बजे ग्वालियर आएगी।
- ये ट्रेन आगरा, मथुरा आदि स्टेशनों से होते हुए दोपहर 12:45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
- नई दिल्ली से ये ट्रेन 15 व 16 अगस्त तथा झांसी से 15, 16 व 17 अगस्त को रवाना होगी।
- वहीं ट्रेन क्रमांक 11057-11058 सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 18237-18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 18477-18478 उत्कल एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 14211-14212 आगरा छावनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का 15 से लेकर 18 अगस्त तक भूतेश्वर स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।