नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का पता बताने वाले को महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा ने दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने महापौर से अपील की है कि कादरी के अवैध निर्माणों का पता लगाकर उन्हें जमींदोज किया जाए।
एमआइसी सदस्य ने कहा कि मामले में फंडिंग करने वालों का पता लगाना बहुत जरूरी है। कादरी को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है। कादरी ने निगम में घुसने का प्रयास किया तो हम विरोध करेंगे।
बीते दिनों पुलिस ने अनवर कादरी की बेटी की गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने अनवर कादरी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20000 रुपये कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की टीम ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर भी छापेमारी की है। साथ ही अनवर कादरी को पनाह देने वाले या अप्रत्यक्ष रूप से सहायता करने वाले लोगों को पुलिस के जरिए चिंहित कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर आरोप है कि उन्होंने साहिल और अल्ताफ नामक दो युवकों को 3 लाख दिए थे, ताकि वे हिंदू लड़कियों से शादी करें, उन्हें फंसा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रभावित करें और देह व्यापार में धकेलें। पुलिस ने अनवर कादरी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- 'तूने रिपोर्ट कर दी है, अब तुझे मारकर फेंक देंगे'... नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने घर जाकर दी धमकी
अनवर कादरी पर इससे पहले भी कई आपराधिक मुकद्दे दर्ज हो चुके हैं। उन पर हत्या के प्रयास, डकैती, अवैध हथियार रखने, भूमि कब्जा, जातीय नस्लीय हिंसा सहित कई अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।