नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमटीएच अस्पताल में 21 दिन बाद फिर से दो सिर के साथ एक बच्ची ने जन्म लिया है। बच्ची के चार हाथ, दो दिल और दो पैर है। जबकि उसका सीना और पेट एक ही है। अभी उसकी हालत स्थिर है। एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में उसे भर्ती किया गया है। जहां 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी है। इस तरह के केस में सर्जरी कर दोनों धड़ों को अलग-अलग करने की संभावना नहीं है।
निगरानी में देखा गया है कि यदि एक बच्ची रोती है तो दूसरी अंगों को हिलाती है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को खरगोन जिले के मोथापुरा गांव की सोनाली पत्नी आशाराम ने जन्म दिया है। 13 अगस्त को डिलिवरी हुई थी। सर्जरी का मामला होने के चलते एमवायएच रेफर किया गया।
यह दंपति की पहली संतान है। इस विकृति के साथ जन्मे बच्चे को कंजोइंड ट्विन्स कहते हैं। ऐसे मामले बहुत ही कम होते हैं। पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश लाहोटी ने बताया कि बच्ची अभी स्थिर है, उसे एनआईसीयू में रखा गया है। बच्ची की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- MP में बच्चों के साथ मिड डे मील खाने पहुंचे मंत्री, गंदी थालियां देखकर हुए आग बबूला, अधिकारियों की लगाई क्लास
बता दें कि 22 जुलाई को एमटीएच अस्पताल में ही दो सिर के साथ देवास जिले की महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। उसे दो सप्ताह तक एसएनसीयू में रखा गया था। इसके बाद परिवार उसे घर ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई थी। इस बच्ची के दो सिर थे, लेकिन शरीर का पूरा हिस्सा एक था। इस बच्ची का शरीर एक था, लेकिन सिर दो थे। फेफड़े, हाथ-पैर सहित अधिकांश अंग एक ही थे लेकिन हार्ट दो थे। इनमें से एक खराब हो गया था।