नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। एशियाई बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिका में जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके अनुसार मुद्रास्फिति की दर कमजोर हुई है। ऐसे में आगे फेडरल रिजर्व आगे ब्याज कटौती जैसे निर्णय ले सकती है। इस बाद की उम्मीद भी बाजार को है। निवेशकों की नज़र इस सप्ताह के अंत में होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता पर भी है।
बुधवार को कामेक्स पर सोना वायदा 21 डालर बढ़कर 3365 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 85 सेंट बढ़कर 38.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी दोनों मूल्यवान धातुओं की कीमतों में तेजी रही। इंदौर में सोना केडबरी 300 रुपये बढ़कर 100500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1400 रुपये उछलकर 116300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
हालांकि बाजार में दोनों धातुओं में ग्राहकी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है। ज्वेलर्स का कहना है कि अर्थशास्त्रियों ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि मुद्रास्फीति का दबाव कम हो रहा है, जिससे केंद्रीय बैंक द्वारा सितंबर की बैठक में अपनी बैंचमार्क ब्याज दर में कटौती करने का मामला मज़बूत हो रहा है। कम ब्याज दरें सोने जैसी गैर-उपज वाली संपत्तियों को रखने की अवसर लागत को कम करती हैं, जिससे सोना निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक हो जाता है।
सोना केडबरी रवा नकद में 100500 सोना (आरटीजीएस) 102400 सोना 22 कैरेट 93500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मंगलवार को सोना 100200 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 116300, चांदी आरटीजीएस 116700 चांदी टंच 116500 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1340 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी 114900 रुपये पर बंद हुई थी।