नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। ट्रंप के टैरिफ पर अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट पर असहज है और अनिश्चितता से भरा है। इसके चलते ऊंचे दामों पर सोने-चांदी में मुनाफावसूली की बिकवाली हो रही है। दरअसल वैश्विक बाजार का मानना है कि ट्रंप कभी भी किसी भी मुद्दे पर यू टर्न ले सकते हैं भले ही वह टैरिफ हो या रूस-यूक्रेन युद्ध। कॉमेक्स पर सोना वायदा 38 डालर टूटकर 3358 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 51 सेंट घटकर 37.77 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इसके चलते भारतीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को इंदौर में सोना केडबरी 800 रुपये घटकर 100200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 500 रुपये टूटकर 115300 रुपये प्रति किलो रह गई।
वायदा कीमतों में गिरावट, निवेशक सोने के टैरिफ पर व्हाइट हाउस के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं।अमेरिका सोने की छड़ों पर आयात शुल्क लगाने जा रहा है। इससे स्विट्जरलैंड से सोने की आपूर्ति बाधित होने की आशंका है।
कामेक्स पर सोना वायदा 3384 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 3407 डालर और नीचे में 3381 डालर प्रति औंस और चांदी 38.28 डालर तक जाने के बाद ऊपर में 38.47 डालर और नीचे में 37.96 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
सोना केडबरी रवा नकद में 100200 सोना (आरटीजीएस) 102400 सोना 22 कैरेट 93700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शनिवार को सोना 101000 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 115300, चांदी आरटीजीएस 115500 चांदी टंच 115400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1320 रुपये प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी 115800 रुपये पर बंद हुई थी।