नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर संस्कार, लव जिहाद को लेकर सीख दी है। अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विकास कार्य के कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं और बेटियों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सोनम को संस्कार नहीं मिले अन्यथा ऐसी घटना नहीं होती। अगर अच्छे संस्कार दिए होते तो उसके माता-पिता को मुंह नहीं छुपाना पड़ता। उन बेचारों की सिर्फ इतनी गलती है कि उन्होंने बेटी को संस्कार नहीं दिए।
विजयवर्गीय ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हमारे समाज के ऊपर बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। हिन्दू नाम से लड़के हमारी बहन-बेटियों को पटाते हैं, उनसे दोस्ती कर लेते हैं और उसके बाद उसका जीवन बर्बाद कर देते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी मां रामचरित मानस के 10 दोहे सुनाने पर दूध देती थी और 10 दोहे सुनाने पर ही भोजन देती थी। रात में रामचरित मानस का पाठ अर्थ सहित पढ़ना अनिवार्य था।
ये भी पढ़ें- Bhopal में रेलवे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 घंटे में शातिर अपराधी को पकड़ा, डेढ़ लाख का सामान भी बरामद
आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं। बच्चों को बगीचों में भेजे जिससे वह व्यायाम करने के साथ-साथ उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। अच्छे दोस्त बनेंगे, जो जीवन में हमेशा काम आएंगे और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। इसके पूर्व विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र एक में करीब 6.27 करोड़ रुपये के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।