
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। विजयनगर पुलिस ने देर रात शराब परोसने वाले क्लब संचालक और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन दिन पूर्व ही बैठक लेकर एसओपी का पालन करने की हिदायत दी थी। गुरुवार रात उसने दिखावे के लिए बाहर ताला लगा दिया और अंदर शराब पार्टी चलती रही। विजयनगर टीआई सीके पटेल के अनुसार भमौरी स्थित आरके क्लब के संचालक मिथलेश कुमार और मैनेजर अमित कुमार पर प्रकरण दर्ज किया है। क्लब में देर रात शराब परोसने की सूचना मिली थी।
पुलिसकर्मी जांच करने पहुंचे पर संचालक ने ताला दिखाते हुए कहा समय पर क्लब बंद कर देता है। पुलिसकर्मियों ने सादे वस्त्रों में नजर रखना शुरु की तो पता चला मैनेजर और संचालक देर रात तक अंदर शराब पार्टी करवाता है। पुलिस को चकमा देने के लिए शटर डाउन कर ताला लगा देता है। गुरुवार रात पुलिसकर्मी शटर उठा कर अंदर घुस गए। संचालक और मैनेजर के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर लिया। नशे में सड़क पर झगड़ा करती है। युवक युवतियां सावित्री एम्पायर (भमौरी) स्थित आरके क्लब में प्रतिदिन देर रात पार्टी चल रही थी। युवक युवतियां शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करते रहते थे।
विजयनगर पुलिस और एफआरवी की टीम भी भ्रमण कर रवाना हो जाती थी। अफसरों द्वारा गाइड लाइन जारी करने पर पुलिस सख्त हुई और संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करना पड़ी। पुलिस ने गाइड लाइन जारी कर पब-बार संचालकों को चेताया एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के अनुसार तीन दिन पूर्व ही क्षेत्र से पब,बार,होटल,रेस्त्रां,मैरिज गार्डन और फार्म हाउस संचालकों की बैठक लेकर समझाईश दी है।
पुलिस ने थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर पार्टी करने वालों को नियमों की जानकारी दी है। उन्हें बताया गया कि देर रात शराब नहीं परोस सकते है। बगैर लाइसेंस और अनुमति बगैर पार्टी का आयोजन भी नहीं कर सकते है। आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे,प्रशिक्षित गार्ड-बाउंसर,हेल्प लाइन नंबर और महिला स्टाफ रखना अनिवार्य है। तेज आवाज में म्यूजिक बजाने और ड्रग्स व अश्लीलता परोसने पर भी पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।