पहले पति-बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ असम से आगरा भागी महिला, फिर आशिक उसे मुरैना में छोड़कर भागा
दो हजार किलोमीटर दूर रहने वाले युवक से असम की महिला को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन हुई बातचीत में प्यार हो गया। इसके बाद मुलाकात हुई और महिला अपने चार साल के बेटे और घर-परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ चल दी, लेकिन प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 08:05:47 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 08:05:46 PM (IST)
पहले पति-बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ असम से आगरा भागी महिला नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। दो हजार किलोमीटर दूर रहने वाले युवक से असम की महिला को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन हुई बातचीत में प्यार हो गया। इसके बाद मुलाकात हुई और महिला अपने चार साल के बेटे और घर-परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ चल दी, लेकिन प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया। महिला ने अपने शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने की बात सबसे छिपाई। इस महिला को मुरैना के वन स्टॉप सेंटर ने एक सप्ताह के प्रयासों के बाद रविवार को उसके परिवार के पास पहुंचाया दिया है।
परीक्षा देने के बहाने सूरज आगरा से असम पहुंचा
दरअसल, असम की रहने वाली सपना (काल्पनिक नाम) की पहचान इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले सूरज नाम के युवक से हुई। दोनों में ऑनलाइन बातें होने लगीं, यह बातें प्यार में बदल गईं और फिर परीक्षा देने के बहाने सूरज आगरा से असम पहुंच गया, यहां उसकी मुलाकात सपना से हुई। सूरज के साथ सपना सात दिन तक एक होटल में रही, उसके बाद सूरज के साथ ही आगरा आ गई।
सपना को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया
आगरा में आकर सूरज के परिवार ने सपना को अपनाने से इनकार कर दिया। परिवार के विरोध के बाद सूरज ने सपना को अलग रहने का झांसा दिया और मुरैना लेकर आ गया, यहां 2-3 अगस्त को सपना को छोड़कर सूरज भाग गया। लावारिस घूम रही सपना को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया।
पहले कुंवारी बताया, पता चला चार साल का बेटा है
वन स्टॉप सेंटर पर सपना की काउंसलिंग शुरू हुई तो उसने खुद को कुंवारी बताया और कहा कि उसकी मां व दादी की मौत हो चुकी है। घर में पिता हैं। वन स्टॉप सेंटर व मुरैना पुलिस ने असम पुलिस के जरिए सपना के परिवार को तलाश लिया, तब पता चला कि पांच-छह साल पहले सपना की शादी को चुकी है, उसका चार साल का बेटा भी है, जिसे छोड़कर वह प्रेमी के संग भाग आई।