बीना में कारोबारी ने दो बोगस कंपनियां बनाकर लिया साढ़े तीन करोड़ रुपये जीएसटी क्रेडिट का लाभ, ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी
आरोपित कारोबारी ने एक साल पहले ऐसी फर्म बनाई, जो कुछ खरीदती नहीं थी। सिर्फ टैक्स इनवॉइस जारी कर आईटीसी तैयार करती और जीएसटी क्रेडिट का लाभ लेती थी। लगातार ऐसा ट्रांजेक्शन बढ़ने पर यह कंपनी जीएसटी विभाग की नजर में आई।
Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 08:32:16 AM (IST)
Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 08:32:16 AM (IST)
बोगस कंपनियों के मामले की जांच करती एंटी एवेजन टीम।HighLights
- जीएसटी के एंटी एवेजन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई।
- माल बेचे बगैर ही लेनदेन दिखा रहा था कारोबारी।
- टीम ने रिकॉर्ड जब्त कर कारोबारी के बयान लिए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर/बीना। बीना में एक युवक ने अपने और पिता के नाम पर दो बोगस कंपनियां बनाई और कथित लेन&देन के नाम पर सरकारी खजाने को लगभग साढ़े तीन करोड़ के राजस्व की क्षति सरकार को पहुंचाई है। एक साल में बड़ा लेन-देन दिखने के बाद कंपनी पर एंटी एवेजन ब्यूरो की नजर पड़ी। उन्होंने जब जांच की तो कर चोरी का बड़ा मामला सामने आया।
जीएसटी एंटी एवेजन सतना ब्यूरो से सहायक आयुक्त विवेक कुमार दुबे की टीम ने शुक्रवार दोपहर एक बजे के आसपास राजीव गांधी वार्ड स्थित आरबी इंटरप्राइजेज नाम की फर्म पर छापा मारा। इस दौरान फर्म के एक-एक दस्तावेज की जांच कर उसे जब्त किया। यह कार्रवाई देर शाम तक चली। इस दौरान लगभग साढ़े तीन करोड़ की कर चोरी सामने आई है। एजेंसी ने मप्र माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 74ए के तहत मामला जांच में लिया है।
सहायक आयुक्त दुबे ने बताया कि राजीव गांधी वार्ड निवासी रोहित भगौरिया ने 2023 में आरबी इंटरप्राइजेज नाम से फर्म बनाई थी। यह ऐसी फर्म थी जो कुछ खरीदती नहीं थी। केवल टैक्स इनवॉइस जारी कर आइटीसी तैयार करती और जीएसटी क्रेडिट का लाभ लेती थी। यह ऐसी क्रेडिट होती है, जिसमें आईटीसी जारी होने के बाद रुपये जमा नहीं करने पड़ते। लगातार ट्रांजेक्शन बढ़ने पर यह कंपनी विभाग की नजर में आई। टीम ने अधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई की गई।
घर से ही करता था फर्म का संचालन
सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रोपराइटर रोहित भगौरिया घर से ही फर्म का संचालन करता था। 2024 में इन्होंने अपने पिता के नाम से त्रिलोक ट्रेडर्स बनाई और बोगस ट्रांजेक्शन खुद की फर्म में ही किया। रोहित ने टीम को फर्म के माध्यम से सीमेंट, लोहा सप्लाई करने की बात बताई है। यह सप्लाई वह उप्र के व्यापारियों को करने की बात कर रहे हैं। बोगस कंपनी का संचालन लगभग दो साल से किया जा रहा था। इस साल 2024-25 में ट्रांजेक्शन अचानक बढ़ गया था।