हाईवे पर चलती बाइक पर स्टंट का वीडियो बनवा रहा था, पुलिस ने पकड़ा तो बोला फेमस होना चाहता हूं
उसने बताया कि वह फेमस होना चाहता है इसलिए वह स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है। यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया कि फेमस होने का यह तरीका गलत है, इसके अलावा कई तरीके हैं, जिससे वह फेमस हो सकता है।
Publish Date: Sat, 26 Jul 2025 11:53:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 08:06:55 AM (IST)
बाइक पर स्टंट करने वाले को धरा।HighLights
- हाईवे पर दौड़ती बाइक पर स्टंट कर फेमस होने का प्रयास कर रहे युवक पर हुई पुलिस कार्रवाई।
- यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए काटा चालान।
- यातायात प्रभारी बोले, आपके ऐसे वीडियो दूसरे लोगों को कानून तोड़ने के लिए करते हैं प्रेरित।
नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी। शिवपुरी में चलती बाइक पर स्टंट कर फेमस होने का प्रयास कर रहे युवक को सोशल मीडिया पर अपना यह वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए युवक की तलाश कर उसके खिलाफ 2 हजार 300 रुपये का चालान काटा है। साथ ही युवक को हिदायत दी है कि आइंदा वह इस तरह के स्टंट न करे। अगर दोबारा से इस तरह के स्टंट करते हुए पकड़ा गया तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक युवक का थीम रोड पर चलती बाइक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा था।
- उक्त वीडियो में युवक बाइक का नंबर एमपी33 जेडई 4353 दिखाई दे रहा था।
- उक्त बाइक के नंबर को ट्रेस कर युवक की पहचान अरूण पुत्र कल्ला रावत उम्र 21 साल निवासी तानपुर थाना सिरसौद के रूप में की गई।
- यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने जब युवक को यातायात थाने बुलवाकर पूछताछ की।
- उसने बताया कि वह फेमस होना चाहता है इसलिए वह स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है।
- यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया कि फेमस होने का यह तरीका गलत है, इसके अलावा कई तरीके हैं, जिससे वह फेमस हो सकता है।
- युवक का 2300 रुपये का चालान काटते हुए उसे हिदायत दी गई कि वह भविष्य में इस तरह स्टंट न करे।
- अगर वह ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ न्यायालीन कार्रवाई भी की जा सकेगी।