नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी: मायापुर थानांतर्गत ग्राम शिवराज में शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित हत्या करने के बाद रात भर शव के पास सोता रहा। सुबह मृतिका के बेटे ने गांव वालों को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम शिवराज निवासी हरिराम आदिवासी ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अपनी पत्नी केशर बाई आदिवासी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पत्नी के हत्या के बाद वह रात भर पत्नी के शव के पास ही सोता रहा। इस पूरे घटनाक्रम को हरिराम के बेटे ने देख लिया, परंतु रात को डर के कारण वह शांत रहा। सुबह होते ही उसने गांव में इस बात की जानकारी दी कि उसके पिता ने मां की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है। गांव वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हरिराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरिराम शराब पीने का आदी है। वह राेज रात को शराब पीकर घर आता था। इसी बात को लेकर रोजाना पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इसी क्रम में वह शुक्रवार को भी रात में शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा तो पत्नी और उसने कहासुनी हो गई। इसी दौरान हरिराम ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी पत्नी केशर बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट ने हत्या के केस में कहा- 'विज्ञान इतना विकसित नहीं हुआ है कि मृत व्यक्ति फोन पर बात कर सके'