नदी किनारे के गांवों में किया अलर्ट
- सिंध
सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से मड़नई, जखमौली, खेरा श्यामपुरा, ककहारा, टेहनगुर में बाढ़ का खतरा रहता है। मेहगांव के सांदुरी, बझरौली, बछरेटा, बरैठी खुर्द, बरैठी राज, खेरिया सिंध, कछार। रौन के इंदुर्खी, कोंध की मढ़ैया, निबसाई, महायर, रेंवजा, मेंहदा, पढ़ौरा, दोहई, हिलगवां। मिहोना के धौहर, पर्रायच, बड़ेतर, मटियावली खुर्द। और लहार के लिलवारी, लगदुआ, बरहा, केशवगढ़, अजनार, रोहानीसिंहपुरा, मड़ोरी, सिजरौली में बाढ़ का खतरा रहता है।
चंबल नदी - चंबल नदी में उफान से अटेर के 18 गांव मुकुटपुरा, कछपुरा, खेराहट, नावली वृंदावन, मघेरा का मजरा दिन्नापुरा, नखनौली का मजरा मढ़ैया, कोषण मढ़ैया, चिलोंगा, रमा कोट, तरसोखर, नावली हार, आकौन, अहरौली काली, गड़ेर, चौम्हो, सूरजपुरा, विंडवा, कनैरा।
क्वारी- क्वारी नदी किनारे के भिंड के बघेड़ी, ईगुरी, बगुलरी, कचोंगरा, परसोना, मिरचौली, बझाई का गुवरिहाई, रमपुरा का नागौर। गोरमी के हरीक्षा, सिकरौदा, परोसा, सुकांड, आरोली, खेरा, कुटरोली, कचनावखुर्द, चंदेनी हैं।
पुलिस ने मुनादी कराई
चंबल और सिंध नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए अटेर थाना टीआइ ने नदी प्रभावित गांवों में बुधवार सुबह ही मुनादी करवा दी है। पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने मवेशी आदि को अब नदी की तरफ नहीं ले जाएं। साथ ही वह खुद भी नदी किनारे नहीं जाएं। प्रशासन ने कहा कि किसी आपात स्थिति में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 9244336334 एवं 8450009249 पर सूचना दे सकते हैं।
जिले में अब तक 516.1 एमएम बारिश हुई
- जिले में सोमवार सुबह आठ बजे तक 6.8 एमएम बारिश हुई है। भिंड में एक एमएम, अटेर में जीरो एमएम, मेहगांव में दो एमएम, गोहद में 19 एमएम, लहार में 9 एमएम, रौन में 8 एमएम, मिहोना में 7 एमएम, मौ में 15 एमएम और गोरमी में जीरो एमएम बारिश हुई है।