Ujjain: महाकाल की निकली सावन की आखिरी सवारी, 2 लाख से अधिक भक्तों ने चार रूपों के किए दर्शन
Ujjain Mahakal: 4 अगस्त को यानि आज सावन की अंतिम महाकाल की सवारी निकली, क्योंकि 9 अगस्त को सावन 2025 खत्म हो जाएगा। इसके बाद भाद्रपद मास के प्रथम दो सोमवार को भी बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। इनमें से पहली सवारी 11 अगस्त और दूसरी 18 अगस्त को निकाली जाएगी। अंतिम सवारी को शाही सवारी भी कहा जाता है।
Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 07:56:32 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 07:56:32 PM (IST)
भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब। नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकली। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुढ़ पर शिव तांडव तथा डोल रथ पर उमा महेश रूप में सवार होकर दर्शन देने निकले।
चार रूपों के दर्शन कर भक्त हुए निहाल
भगवान महाकाल के एक साथ चार रूपों के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। सोमवार को निकली श्रावण मास की आखिरी सवारी के बाद अब 11 अगस्त को भद्रपद मास की पहली तथा 18 अगस्त को श्रावण-भाद्रपद मास की राजसी सवारी निकलेगी।
सवारी में ये रहा खास
5 किलोमीटर लंबा सवारी मार्ग
4 घंटे छाया रहा भक्ति का उल्लास
4 रूपों में दर्शन दिए भगवान महाकाल ने
2 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
अब कब निकलेगी महाकाल की शाही सवारी?
4 अगस्त को यानि आज सावन की अंतिम महाकाल की सवारी निकली, क्योंकि 9 अगस्त को सावन 2025 खत्म हो जाएगा। इसके बाद भाद्रपद मास के प्रथम दो सोमवार को भी बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। इनमें से पहली सवारी 11 अगस्त और दूसरी 18 अगस्त को निकाली जाएगी। अंतिम सवारी को शाही सवारी भी कहा जाता है। अंतिम सवारी का मार्ग काफी लंबा होता है और इसमें भजन मंडलियां, बैंड आदि बहुत से सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देते हुए चलते हैं।