
डिजिटल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में रविवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और करीब 17 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब रोड नंबर 14 से आ रहा डंपर एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी उसने सामने चल रही कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा, "14 लोगों की मौत हुई है और 12 का इलाज चल रहा है। इन 12 में से तीन की हालत गंभीर है... ऐसा लगता है कि ड्राइवर नशे में था।"
#WATCH | Jaipur accident | The death toll rises to 14.
Rajasthan Minister Gajendra Singh Khimsar says, "There are 14 deaths and 12 are under treatment. Three out of those 12 are critical... It seems that the driver must have been intoxicated..." pic.twitter.com/qNfkfEZZYC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। जयपुर कलेक्टर ने बताया कि हादसा अत्यधिक तेज गति के कारण हुआ। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
#WATCH | Rajasthan | On the Jaipur accident, IG Jaipur Range Rahul Prakash says, "The injured have been brought to the Sawai Man Singh Hospital (SMS) through a green corridor. The situation on the ground is clear..." https://t.co/mBCQNr7tEN pic.twitter.com/xhtDOFng68
— ANI (@ANI) November 3, 2025
जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हरमाड़ा थाना पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. Visuals from the spot. https://t.co/teM60wZKr2 pic.twitter.com/KPr0kylDKP
— ANI (@ANI) November 3, 2025
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में दुर्घटना के बाद का भयावह मंजर दिखा। सड़क पर जगह-जगह वाहनों के मलबे बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारी मिलकर सड़क को साफ करने में जुटे हुए हैं।
जयपुर प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।