डिजिटल डेस्क: BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप (Aisa Cup 2025) के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की बीसीसीआई चयनकर्ताओं के साथ बैठक के बाद टीम की घोषणा की गई। शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली। आइए जानते हैं किस-किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से UAE से होगी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट कुल 8 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें टीमों के पास ना केवल एशियाई क्रिकेट में श्रेष्ठता साबित करने का मौका है, बल्कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी जरूरी माना जा रहा है।
इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट (Asia Cup 2025 T20 Format) में होगा। यह तीसरी बार है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है। जहां दो ग्रुप में 8 टीमों को बांटा गया है। हर ग्रुप में चार टीमें है, जिसमें से दोनों टीम में से दो टॉप की टीमें सुपर फोर में जाएगी। फिर सुपर-4 की दो टॉप की टीमें फाइनल में भिड़ेगी।
BCCI announces Team India's squad for the Asia Cup 2025.
Suryakumar Yadav to lead the team, Shubman Gill the Vice Captain; Jasprit Bumrah also in. pic.twitter.com/d7hoeSmUqr
— ANI (@ANI) August 19, 2025