हिन्दू धार्मिक परम्परा का यह सम्भवतः सबसे बड़ा आयोजन है। करोड़ों लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान करते हैं। इस बार का महाकुंभ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग अपनी स्टेटस और स्टोरी पर कुंभ से जुड़ी पोस्ट कर रहे हैं। अभय सिंह आईआईटियन बाबा और हर्षा रिछारिया साध्वी जैसे मशहूर नाम इस मेले के माध्यम से सुर्खियों में आए और वायरल हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का मेला चल रहा है। इस मेले की 13 जनवरी, 2025 से शुरुआत हुई थी, जिसका आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी 2025 को किया जाएगा। हिन्दू धार्मिक परम्परा का यह सम्भवतः सबसे बड़ा आयोजन है। करोड़ों लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान करते हैं। मेले के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। मेले में पहुंचने के लिए देश भर के ट्रेन रूट से स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है। मेले में कई स्थानों पर प्रसाद, भोजन की व्यवस्था है। इस दुर्लभ मेले में शामिल होने के लिए लाखों लोगों का तांता लगा हुआ है। विदेशों से भी कई लोग यहां पहुंच रहे हैं और मेले की दिव्यता, भव्यता के साक्षी बन रहे हैं।