Punarvasu Nakshatra: पुनर्वसु राशिचक्र का सातवां नक्षत्र है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र का स्वामी गुरु ग्रह है और राशि स्वामी बुध है। इस नक्षत्र की इष्टदेवी अदिति हैं। इसका लिंग पुरुष है और यह तरकश की तरह दिखायी देता है। पुनर्वसु शब्द पुन:+वसु से बना है। इसका अर्थ है पुनः धन, मान एवं यश की प्राप्ति। इस नक्षत्र में जन्मे लोग सुंदर और आध्यात्मिक स्वभाव के होते हैं। इनके मुँह व सिर पर अथवा सिर के पृष्ठभाग पर कई बार कोई निशान भी होता है।