Shravana Nakshatra: राशिचक्र का बाइसवां नक्षत्र है श्रवण, जो शनि के स्वामित्व में मकर राशि में 280 डिग्री 0 मिनट से 293 डिग्री 20 मिनट तक फैला हुआ है। इस नक्षत्र का स्वामी है चंद्रमा और भगवान् विष्णु इसके स्वामी देवता हैं। इस नक्षत्र-मंडल के प्रतीक हैं, कान और बाण। कहा जाता है कि वामन अवतार में भगवान विष्णु ने जब तीन पग भूमि मांगी थी तो उनका पांव आकाश में श्रवण नक्षत्र पर ही पड़ा था। विद्वानों ने श्रवण नक्षत्र के तीन तारों को भगवान विष्णु के तीन चरण माने हैं।