उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा 6 और 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बुधवार को आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा जनपद की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।
अभ्यर्थी अपने परीक्षा जनपद की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें परीक्षा सेगमेंट में दिए गए विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल परीक्षा जनपद की सूचना है, प्रवेश पत्र नहीं। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
प्रवेश पत्र जल्द ही आयोग की मुख्य वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, पंजीकृत अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक और सूचना भेजी जाएगी।
इस बार PET परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या काफी बड़ी है। लगभग 25 लाख 32 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इससे पहले आयोजित PET परीक्षा में भी करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी 48 जिलों में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। परीक्षा से जुड़ी हर आधिकारिक जानकारी केवल आयोग की वेबसाइट और ईमेल के जरिए ही दी जाएगी।
PET परीक्षा उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए पहला चरण है, ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की निगाहें इस परीक्षा पर टिकी हुई हैं।